ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 74"
किआरा अपने रूम मे कुछ काम कर रही थी तभी उसे एक कॉल आया उसने वो कॉल देखा तो फ़ौरन अपने रूम के दरवाजे ओर खिड़की बंद किये और वो कॉल अटेंड किया और बात की, जब उसने कॉल कट कर दिया उसके बाद उसके चेहरे से परेशानी झलक रही थी उसे समझ नहीं आ रहा था अब वो क्या करे, उसने इवान से इस बारे मे बात करने की सोची और फिर अपने काम मे लग गई
वही आन्या ने जब रीमा की वीडियो कॉल अटेंड की थी उसके बाद वो बेचैन सी थी पर उसे समझ नही आ रहा था की वो इतनी बेचैन क्यू है क्युकी वही तो चाहती थी की राहुल उसे छोड़ दे ओर रीमा के साथ रहे ओर अब उसे रीमा के साथ देख उसे जलन महसूस हो रही थी, तभी उसे सुबह की बात याद आई जब राहुल रूम से बाहर निकल गया था फिर दोबारा आया था
.....FLASHBACK.....
राहुल आन्या को बोलकर रूम से निकल गया था तभी कुछ ही सेकंड बाद वो वापस आया और आन्या के दोनो हाथ पकड़कर उसकी आँखों मे देखते हुए सीरियस वे मे पूछा
राहुल :- क्या तुम मुझपर विश्वास करती हो आन्या
आन्या राहुल का सवाल सुनकर ओर उसे इतना सीरियस देखकर कुछ ना बोल सकी तो राहुल ने दोबारा कहा
राहुल :- प्लीज आन्या इस बार सच कहना क्युकी इस बार बात तुम्हारे साथ साथ हमारे बच्चे की भी और... और हमारे रिश्ते की भी, इस बात से पता चलेगा मुझे की मै अब तक मै तुम्हारा कितना विस्वास कमा पाया हु या नही, की ये विश्वास किसी के कुछ भी कहने से डगमगाएगा या नही, तो प्लीज सच बोलो
अन्या ( राहुल की आँखों मे देख ) :- मै आप पर खुद से भी ज्यादा विस्वास करती हु राहुल जी क्युकी आपके जैसे इंसान पर कोई विश्वास ना करे ये इम्पॉसिबल है, और अगर मुझे आप पर विश्वास नही होगा तो वो भगवान पर विश्वास ना करने जैसा है, आप तो मेरे लिए मेरे भगवान है तो आप पर विश्वास कैसे नही होगा
राहुल :- मुझे भगवान का दर्जा नही चाहिए अन्या बस मुझे इतना चाहिए की तुम मुझपर विश्वास करो, अभी मै कुछ ऐसा करने जा रहा हु जिसे करने के लिए मेरा जमीर मुझे इज़ाज़त नही देता पर फिर भी करना पड़ेगा, अगर इस टाइम मे कोई तुमसे मेरे से रिलेटेड कोई भी बात गलत कहे या तुम्हे कुछ गलत चीजे दिखाकर गुमराह करने की कोशिश करे तो कुछ भी गलत सोचने से पहले एक बार मुझसे जरूर बात करना, मै नही चाहता की इस समय मे जब तुम्हे देखभाल की सख्त जरूरत हो तब तुम कोई टेंशन लो तो प्लीज मेरी बात याद रखना तुम बिना किसी भी बात का पुरा सच जाने बिना कोई भी गलत कदम नहीं उठाओगी, जहा तुम्हे लगेगा जो तुमने देखा या सुना है या किसी ने कहा है वो गलत है या सही उसके बारे मे तुम मुझसे या फिर इवान से डिस्कस जरूर करोगी
आन्या ( हैरानी से ) :- इवान भाई
राहुल :- हा इवान क्युकी आगे अब मै जो भी करूंगा वो सब इवान को भी पता होगा तो प्लीज किसी की भी स्टुपिड बातो मे मत आना ओके
आन्या ने इस बार हा मे सर हिलाया और बोली
आन्या :- जी राहुल जी मै वैसा ही करूंगी जैसा आपने कहा मै कुछ भी करने से पहले सोचूंगी जरूर क्युकी आपने सच कहा है कभी कभी आँखों देखा और कानो सुना भी झूठ होता है आप निश्चित रहिये मै अपनी हेल्थ पर कोई इफ़ेक्ट नही पड़ने दूंगी अपना और बेबी का ख्याल रखूंगी
राहुल ( मुस्कुराकर ) :- गुड चलो अब चलता हु अपना और बेबी का ख्याल रखना
इतना बोलकर राहुल ने आन्या के माथे पर किस किया और रूम से बाहर चला गया तो वही आन्या हल्के से मुस्कुरा दी ।
.....FLASHBACK END.....
आन्या वो सब याद करके नॉर्मल हो गई और फिर मोबाइल उठाया तो उसे राहुल का मैसेज मिला जिसे पढ़कर उसने सोचा की राहुल इस बक्त बिजी होगा तो वो उससे जब वो घर आएगा तब बात करेगी, इतना सोच वो नॉर्मल हो गई फिर वन्या के साथ खेलने लगी, इस बार उसमे रीमा की बात ना सुनते हुए राहुल पर विश्वास किया था और उसकी बात मानी थी, क्यूकी अब वो समझ गई थी की जरूरी नही जो अभी जैसा दिख ढक है वैसा ही हो, जरूर इन सब के पीछे कोई बात जरूर होगी इसलिए उसने तय किया की वो इस बार रीमा की किसी चाल मे नही फसेंगी
********
राहुल की सर्जरी कम्पलीट हुई तब तक लंच टाइम ओवर हो चुका था, वो जब अपने केबिन मे आया तो उसे वहा रीमा दिखाई दी जो वही बैठी उसका इंतज़ार कर रही थी, राहुल ने एक गहरी सांस ली और फिर मुस्कुराते हुए अंदर गया और बोला
राहुल :- अरे रीमा तुम यहां क्या कर रही हो तुम्हफ़े पेशेंट्स होंगे ना अभी तो फिर यहां
रीमा :- मै तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी राहुल क्युकी लंच टाइम भी ओवर हो चुका है और जब तुम आये थे तब मैने तुम्हारे हाथ मे लंच भी नही था, ये आन्या इतनी केयरलेस कैसे हो सकती है, माना की अभी तुम दोनो मे लड़ाई चल रही है इसका मतलब ये थोड़ी है की वो तुम्हे लंच भी ना भेजे, पर कोई बात नही मैने तुम्हारे लिए ये अपना टिफ़िन रख लिया था तुम इसमे से करलो लंच
राहुल को रीमा के मुह से आन्या की बुराई सुनकर गुस्सा तो बहुत आया पर फिर खुदको नॉर्मल कर नकली मुस्कुराहट चेहरे पर लाते हुए बोला
राहुल :- थैंक्यू रीमा तुम्हे मेरी कितनी फ़िक्र है जो तुमने मेरे लिए अपना लंच रखा और कुछ भी नही खाया, पर कोई बात नही तुम ये लंच कर लो मै कैंटीन से कर लूंगा वैसे भी अभी डॉक्टर मित्तल ने मुझे अपने साथ लंच के लिए बुलाया है, क्युकी हम दोनो ने ही लंच नहीं लाये थे जल्दी मे तो उन्होंने मुझे उन्हे जोइन करने को कहा था, तो तुम लंच करो मै चलता हु
इतना बोलकर राहुल जल्दी से केबिन एए बाहर आया और टेड़ा मुस्कुराते हुए खुदसे बोला
राहुल :- हुंह बड़ी आई मेरी फ़िक्र करने वाली, जानता नहीं हु क्या की तुमने ये लंच क्यू रखा है मेरे लिए क्युकी तुमने इसमे ड्रग मिलाई है, जिससे जब मै बेहोश हो जाऊ तो तुम अपनी अगली चाल चलो, और रही बात तुम्हारे लंच ना करने की तो वो भी पता है मुझे की तुम कितनी भूखी थी, अभी अभी रमेश के साथ बाहर से लंच करके आ रही हो और मुझसे झूठ बोलती हो, अब तुम मुझे बेवकूफ नही बना सकती रीमा, अब मेरी नजर तुम्हारी हर एक्टिविटी पर रहेगी अब तो मै तुम्हारा पर्दाफास करके ही रहूंगा वो भी ऐसे की तुम कभी किसी के सामने आने की कोशिश भी नही करोगी और ना ही किसी की ज़िंदगी बर्बाद करोगी😠
इतना बोलते हुए राहुल ने अपना मोबाइल चेक किया फिर इवान और आन्या को कुछ मैसेज करके डॉक्टर मित्तल के साथ जाकर लंच करने लगा ।
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
shweta soni
22-Dec-2022 06:29 PM
बहुत सुंदर रचना 👌
Reply
Gunjan Kamal
21-Dec-2022 10:55 AM
शानदार भाग
Reply